एक
वृद्ध मेक्सिकन इंडियन ने
अपने पोते को एक कथा सुनाई.
हर
इंसान में दो भेड़िये होते
हैं. एक
अच्छा होता है,
एक
बुरा.
जो
बुरा होता है वो गफलत में रहने
वाला,
क्रोधी,
अहंकारी,
दूसरों
को धोखा देने वाला,
झूठ
पर पलने और फलने वाला होता है.
दूसरा
भेड़िया अच्छा वाला होता है,
मित्रता
पूर्ण व्यवहार वाला,
सत्य
पर चलने वाला,
न्यायप्रिय,
शांत,
धीर,
गंभीर,
सबको
साथ ले के चलने वाला और सबको
प्यार करने वाला.
हर
इंसान में ये दोनों भेड़िये
होते हैं.
पोता
बोला -
फिर
तो दोनों लड़ते होंगे?
दादा
बोला -
हाँ
लड़ते तो हैं.
पोता
बोला -
जीतता
कौन है?
दादा
हँसते हुए बोला -
हा
हा हा वही जीतता है जिसको तुम
भोजन खिलाते हो.