Monday, March 5, 2012

Victims of pain killers - सिर दर्द की गोलियों का दूसरा शिकार


आप पूछना चाहेंगे कि मेघ राजनीति में सिर दर्द की गोली क्या कर रही है. यह इस लिए कि हाल ही में मेघ राजनीति में सक्रिय एक युवा सिर दर्द की गोलियों का शिकार हो गया.
श्री राजेंद्र गोल्डी
राजनीति सिर दर्द लाती है. कई कारणों से. एक कारण है बेआरामी और दूसरा भावनात्मक दबाव जो कई अन्य कारणों से हो सकता है. यह दर्द अधिकतर माइग्रेन (आधे सिर का दर्द) होता है. इसके और भी कई लक्षण हो सकते हैं. 04 मार्च, 2012 को श्री राजेंद्र गोल्डी की रस्म क्रिया के दौरान उनके एक नज़दीकी संबंधी से पूछा कि क्या वे सिर दर्द की गोलियाँ लेते थे तो उन्होंने बताया कि पिछले बीस वर्ष से वे ले रहे थे. प्रत्यक्षतः उन्हीं गोलियों के साइड इफेक्ट से या सिर दर्द का सही इलाज न होने से उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ, ऐसा प्रतीत होता है.
इससे पहले एक और उभरते हुए नेता श्री रोशन लाल (बीजेपी) भी ऐसे ही ब्रेन हेमरेज से चल बसे थे. मैंने स्वयं उन्हें सिर दर्द की गोलियाँ खाते देखा था.
यदि किसी सक्रिय कार्यकर्ता को ऐसा कष्ट होता है तो सलाह है कि ऐलोपैथिक गोलियाँ खाने के बजाय वे अच्छे होम्योपैथ की सलाह लें. यह बात दर्दे दिल से कह दी है.

Megh Politics

No comments:

Post a Comment